ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुदीन ओवैसी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है जिसमें रिजल्ट नेगेटिव आया.

टेस्ट कराने के बाद उन्होंने लोगों से कोरोना टेस्ट के लिए प्रेरित किया और कहा कि इसमें किसी तरह का संकोच करने की जरूरत है नहीं बल्कि सबको अपनी जांच करानी चाहिेए.
ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘मैंने आज कोरोना जांच के लिए एंटीजन और RTPCR टेस्ट कराया. मेरे एंटीजन टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव आया.
अलहमदुलिल्लाह. दक्षिणी हैदराबाद में 30 ऐसे सेंटर हैं, जहां एंटीजन टेस्ट हो रहा है. मैं आप सभी को प्रोत्साहित करता हूं कि संकोच न करें और टेस्ट कराएं.’
देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 8 लाख 20 हजार 916 हो गई है. मृतकों का आंकड़ा भी 22 हजार को पार कर गया है.
कोरोना से संक्रमण के कारण अब तक 22163 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 5 लाख 15 हजार 386 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.
एक दिन में कोरोना संक्रमण के 27 हजार 114 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 519 संक्रमितों की जान गई है.
देश में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 83 हजार 407 एक्टिव केस हैं. अब तक 5 लाख 15 हजार 386 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal