अमिताभ बच्चन के घर पर काम करने वाले 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. ये तमाम लोग बच्चन परिवार के सीधे संपर्क में आए थे.

हाइ रिस्क कॉन्टैक्ट होने की वजह से इन सभी को अमिताभ के बंगले जलसा और जनक में इन्हें क्वारंटीन किया गया है.
कुछ देर में इन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट कल शाम तक आएगी. कुल 54 कर्मचारी हैं, जिनमें से 26 कर्मचारी लो रिस्क कैन्टैक्ट में थे, इसलिए उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है.
बीएमसी के डॉक्टर ने कहा कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. दोनों का घर पर ही इलाज संभव है. अगर कोई तकलीफ होती है तो आगे योग्य फैसला लिया जाएगा.
अभिनेता और मक्कल नीधि माएम पार्टी के नेता कमल हासन ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमण से जल्द उबरने की कामना की और आशा जताई कि अमिताभ ‘‘संक्रमण को शिकस्त देकर स्वस्थ होने’’ की मिसाल पेश करेंगे.
हासन ने ट्वीट किया,‘‘ मैं सीनियर और जूनियर दोनों बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुझे भारतीय चिकित्सकों और स्वास्थ संबंधी जटिलताओं को मात देने की सीनियर बच्चन की इच्छाशक्ति पर भरोसा है। जल्दी सेहतमंद होइए और संक्रमण को शिकस्त देकर मिसाल पेश कीजिए.’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal