केंद्रीय जांच एजेंसी ने गत नवंबर में चोरी रैकेट के कथित सरगना मांझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के महाप्रबंधकों-अमित कुमार धर (तत्कालीन कुनुस्तोरिया क्षेत्र और अब पांडवेश्वर क्षेत्र) तथा जयेश चंद्र राय (काजोर क्षेत्र) , ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्र सुरक्षा निरीक्षक, कुनुस्तोरिया, धनंजय राय और एसएसआई एवं काजोर क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
आरोप है कि मांझी उर्फ लाला कुनुस्तोरिया और काजोर क्षेत्रों में ईसीएल की पट्टे पर दी गईं खदानों से कोयले के अवैध खनन और चोरी में लिप्त हैं।
बड़ी खबर : अभिषेक बनर्जी के घर CBI पहुची
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर से निकल चुकी हैं। वहीं उनके निकलने के कुछ देर बाद अभिषेक के घर सीबीआई भी पहुंच गई। जानकारी के अनुसार कुछ ही समय में उनकी पत्नी से पूछताछ करेगी।
सीबीआई की एक टीम सोमवार को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के कोलकाता स्थित आवास पहुंचकर लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
