उत्तर प्रदेश की राजधानी में कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर स्थित हरौनी स्टेशन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. हरौनी स्टेशन पर एक सवारी गाड़ी का प्लेटफॉर्म अचानक बदल दिया गया, इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आकर एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग जाम कर दिया. इसके चलते ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर हरौनी रेलवे स्टेशन है. सोमवार को पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित प्लेटफार्म पर आने वाली थी. इस दौरान रेलवे की ओर से बड़ी लापरवाही बरती गई. अचानक पैसेंजर ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलकर उसके आने की सूचना जारी हुई. इस पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की जल्दबाजी करने लगे. इस दौरान स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस दौरान ट्रेन की चपेट की चपेट में आकर एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया, साथ ही रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. इसके चलते कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े लोग
ट्रेन की चपेट में आकर यात्री की मौत के लोगों ने जमकर हंगामा किया. नाराज लोगों ने ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी. यात्री दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. रेलवे के अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal