यूपी में कोरोना से बचाव के लिए हर सप्ताह दो दिन लॉकडाउन घोषित किया गया है। शनिवार व रविवार को बाजार व मॉल्स बंद रहा करेंगे। हालांकि अभी गाइडलाइन जारी नहीं हुई है।

इससे पहले योगी सरकार ने दो 11 और 12 जुलाई यानि कल और आज का लॉकडाउन घोषित किया था। इस दो दिवसीय बंदी के पहले दिन शनिवार को लोगों ने खुद को घरों में कैद रखा। वीआईपी और पॉश इलाकों से लेकर घनी आबादी की कॉलोनी व बस्तियों तक शांति रही।
सड़कों पर जरूरतमंद और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा बेवजह घूमने वालों की संख्या न के बराबर दिखी। दूध-ब्रेड, सब्जी, किराना और दवा की दुकानों के अलावा कहीं-कहीं एकाध दुकान खुली नजर आई।
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रमुख इलाकों का निरीक्षण किया।
शहर के प्रमुख बाजार अमीनाबाद में सन्नाटा रहा। नजीराबाद, गुइन रोड, सेंट्रल होटल रोड, मोहन मार्केट, गड़बड़झाला, झंडेवाला पार्क, फतेहगंज, श्रीराम रोड, गणेशगंज, मौलवीगंज और लाटूश रोड जैसे हर वक्त भीड़ से पटे और चहल-पहल वाले इलाकों में एक भी दुकान नहीं खुली।
गोमतीनगर में बंदी पूरी तरह असरकारी रहा। अलीगंज की मुख्य बाजार, डंडइया मार्केट से रहीमनगर जाने वाली बाजार में दूध-दवा के अलावा कोई दुकान खुली नहीं दिखी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal