‘एम एम्मेट वॉल्श’ ने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। वॉल्श के मैनेजर सैंडी जोसेफ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को वर्मोंट में वॉल्श ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘एम एम्मेट वॉल्श’ का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। वॉल्श को ‘ब्लेड रनर’, ‘ब्लड सिंपल’ और ‘नाइव्स आउट’ जैसी फिल्मों में उनके चरित्र अभिनेता के लिए जाना जाता था। उन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। वॉल्श के मैनेजर सैंडी जोसेफ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को वर्मोंट में वॉल्श ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
इन किरदारों से मिली लोकप्रियता
वॉल्श ने साल 1982 में आई फिल्म ‘ब्लेड रनर’ में हैरिसन फोर्ड में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने कोएन ब्रदर्स के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘ब्लड सिंपल’ में एक जासूस की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। दर्शकों उन्हें साल 1986 में आई हॉरर फिल्म ‘क्रिटर्स’ और ‘नाइव्स आउट’ में उनके निभाए किरदार को भी याद करते थे।
एलिस रेस्तरां से की करियर की शुरुआत
गौरतलब है कि वॉल्श वर्मोंट में पले-बढ़े थे। उन्होंने साल 1969 में ‘एलिस रेस्तरां’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वॉल्श फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी सक्रिय थे। उन्होंने ‘स्नीकी पीट’, ‘द माइंड ऑफ द मैरिड मैन’ में जैसे चर्चित शोज में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने फ्रेजियर’, ‘द एक्स-फाइल्स’, ‘एनवाईपीडी ब्लू’ और ‘द बॉब न्यू हार्ट शो’ जैसे दर्जनों सीरीज में कैमियो भी किया था। वॉल्श ने केन बर्न्स की ‘द सिविल वॉर’ और ‘बेसबॉल’ और ‘द आयरन जायंट’ और ‘पाउंड पपीज’ को अपनी आवाज भी दी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal