ब्रिटेन की संसद भवन के बाहर बैरियर से कार टकराने के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति पर पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी सालिह खाटर को सोमवार को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में पेश किया जाएगा। सालिह खाटर पर पुलिस अधिकारियों और नागरिकों की हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। लंदन के मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि आरोपी ने वहां मौजूद लोगों पर हमला करने की कोशिश की थी। उसने सबसे पहले अपनी कार पुलिस अधिकारियों की तरफ चलाई फिर वहां मौजूद लोगों की तरफ चलाई। आरोपी पर अधिनियम 1981 के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं।
ब्रिटेन संसद के बाहर हमला करने वाले संदिग्ध पर हत्या की कोशिश का मामला
ब्रिटेन के संसद भवन के बाहर बीते मंगलवार को बैरियर से कार टकराने के मामले में गिरफ्तार 29 वर्षीय शख्स की पहचान सालिह खाटर के रूप में की गई है। सालिह खाटर सूडान मूल का ब्रिटिश नागरिक है। सूत्रों के अनुसार, इंटेलीजेंस एजेंसियों को इसके बारे में पहले से नहीं पता था। यूरोपीयन सिक्योरिटी ने बताया, ‘अभी भी इस मामले को आतंकवाद के तौर पर लिया जा रहा है लेकिन अब तक घटना के उद्देश्य का पता नहीं चल पाया है।‘
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में मंगलवार को एक अनियंत्रित कार संसद भवन के बाहर लगे सुरक्षा बैरियर से भिड़ गई। घटना में कई लोग घायल हुए। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था। इसकी जानकारी लंदन पुलिस ने ट्विटर के जरिए दी थी। सोशल मीडिया पर मामले से जुड़े एक फुटेज में हथियारबंद पुलिस का एक दस्ता कार से निकले आदमी को ले जाते हुए देखा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शी जेसन विलियम्स ने मीडिया से बताया कि संसद के पास किसी का तेज रफ्तार गाड़ी चलाना सामान्य बात नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal