ब्रिटेन में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण दर तो जरूरत पड़ने पर बढ़ सकता है लॉकडाउन

ब्रिटेन में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण दर तो जरूरत पड़ने पर बढ़ सकता है लॉकडाउन

ब्रिटेन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले कम नहीं होने पर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। ब्रिटिश कैबिनेट कायार्लय मंत्री माइकल गोवे ने रविवार को कहा कि देश में अगर कोरोना वायरस के संक्रमण की दर पयार्प्त रूप से कम नहीं होती हे तो एक महीने के लॉकडाउन का विस्तार किया जा सकता है। ब्रिटेन में लॉकडाउन गुरुवार से लगाया जा रहा है और यह दो दिसंबर तक रहेगा।

गोवे का यह बयान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस बयान के बाद आया है जिसमे उन्होंने शनिवार को डाउनिंग स्ट्रीट से संवाददाता सम्मेलन में देश में दो दिसंबर तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी।

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 23,254 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10,34,914 पर पहुंच गई। इस दौरान कोविड-19 के 162 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,717 हो गयी है।

लॉकडाउन के नये प्रतिबंधों के तहत, लोगों को घर में ही रहना होगा। हालांकि, कुछ मामलों में जैसे काम, शिक्षा और व्यायाम के लिए घर से बाहर जाने की छूट दी गई है। लोगों को खाने-पीने की चीजें खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर जाने की अनुमति होगी। इस वर्ष की शुरुआत में ब्रिटेन में लागू लॉकडाउन के विपरीत इस बार स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुली रहेंगी जबकि पब, बार और रेस्तरां बंद रहेंगे। साथ ही लग्जरी और मनोरंजन से जुड़े सभी स्थल और गैर-जरूरी दुकानें भी बंद रहेंगी।

इस बीच, ब्रिटेन की सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अप्रैल महीने की तरह कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और स्पेन समेत कई अन्य यूरोपीय देशों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह सभी देश जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com