ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को विदेश सचिव नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कैमरन को सोमवार को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय में जाते देखा गया। बता दें कि प्रधानंमत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रियों की शीर्ष टीम में फेरबदल किया था, जिसके तहत सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को गृह सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया गया है।