ब्रिटेन चुनाव : कॉर्बिन ने थेरेसा मे से मांगा इस्तीफा…

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने प्रधानमंत्री थेरेसा मे से इस्तीफा देने का कहा है। देश में गुरुवार को हुए आम चुनाव के एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्ट को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है।

कॉर्बिन ने कहा, “प्रधानमंत्री ने इसलिए चुनाव कराए थे क्योंकि वह जनादेश चाहती थीं लेकिन उनका जनाधार छीन गया है। कंजरवेटिव सीटे छीन गई हैं, जनता का सपोर्ट छीन गया है।”

समाचार एजेंसी एफे ने कॉर्बिन के हवाले से बताया, “यह सही समय है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और एक ऐसी सरकार के लिए मार्ग प्रशस्त करना चाहिए जो वास्तव में देश के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करे।”

बीबीसी, आईटीवी और स्काइन्यूज द्वारा कराए गए एग्जिट पोल में कंजरवेटिव पार्टी में कंजरवेटिव पार्टी को 314 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जो बहुमत मिलने से दूर ैह।

बीबीसी के मुताबिक, अभी 650 संसदीय सीटों में से 400 के रुझान सामने आ चुके हैं। कंजरवेटिव को 316, लेबर को 265 और स्कॉटिश नेशनल पार्टी को 34 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

इस बीच पाउंड में भी तेज गिरावट का रुख है।

ब्रिटेन में गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई।

अंतिम नतीजे शुक्रवार दोपहर तक आ सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com