ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स इलाके में एक सिख महिला के साथ हुए यौन उत्पीड़न और नस्लीय हमले की घटना ने सिख समुदाय में गहरी चिंता पैदा कर दी है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और इसे नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराध माना जा रहा है। ब्रिटिश सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं इस भयानक हमले से बेहद सदमे में हूं। हमलावरों ने पीड़िता से कहा कि वह यहां की नहीं है। लेकिन सच यह है कि वह यहीं की है। सिख समुदाय सहित हर समुदाय को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करने का हक है।’
बढ़ते खुलेआम नस्लवाद को लेकर चिंतित हूं’
सांसद गिल ने कहा कि कई लोग उनसे संपर्क कर अपनी चिंता जता रहे हैं। ‘हाल ही में बढ़ते खुलेआम नस्लवाद को लेकर मैं काफी चिंतित हूं। मैं पुलिस के साथ मिलकर काम करूंगी ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।’ स्मेथविक से सांसद गुरिंदर सिंह जोसान ने भी इसे ‘भयानक हमला’ बताया और लोगों से पुलिस को जांच में मदद करने की अपील की।
क्या है पूरी वारदात?
यह घटना मंगलवार सुबह ओल्डबरी के टैम रोड पर हुई। पीड़िता की उम्र लगभग 20 साल है। दो ब्रिटिश पुरुषों ने महिला को निशाना बनाया और उस पर नस्लीय टिप्पणी की। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के सिर पर बाल नहीं थे, शरीर भारी था और वह काले रंग का स्वेटशर्ट और दस्ताने पहने हुए था। दूसरा आरोपी सिल्वर जिप वाले ग्रे टी-शर्ट में था। चीफ सुपरिंटेंडेंट किम मैडिल ने कहा, ‘हम समझते हैं कि इस घटना ने लोगों में गुस्सा और डर पैदा कर दिया है। हम दोषियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक और अन्य जांच में तेजी से काम कर रहे हैं। इलाके में अतिरिक्त पुलिस गश्त बढ़ाई गई है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal