ब्रिटिश सांसद ने हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर जताई नाराजगी

ब्रिटेन की भारतीय मूल की सांसद प्रीति पटेल ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की और साथ ही ब्रिटेन की कीर स्टार्मर सरकार से मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार आलोचकों के निशाने पर है। अब ब्रिटेन की भारतीय मूल की सांसद प्रीति पटेल ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की और साथ ही ब्रिटेन की कीर स्टार्मर सरकार से मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

‘बांग्लादेश की सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाए ब्रिटिश सरकार’

प्रीति पटेल ने संसद में दिए अपने संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में प्रीति पटेल ने लिखा कि ‘बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर चिंतित हूं और मेरी दुआएं उन लोगों के साथ हैं, जो इस हिंसा से प्रभावित हैं। संसद में मैंने आज सरकार से अपील की कि वे बांग्लादेश की सरकार से इस मुद्दे पर बात करें। धर्म के आधार पर हो रहे भेदभाव और हिंसा से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’

ब्रिटिश सांसद और ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, वे बेहद चिंताजनक हैं। बांग्लादेश में एक हिंदू साधु की गिरफ्तारी पर भी प्रीति पटेल ने चिंता जाहिर की और ब्रिटिश सरकार से अपील की कि वे चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई के लिए कार्रवाई करे।

बांग्लादेश में जारी है अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा

गौरतलब है कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के सत्ता से हटने के बाद से पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के चलते बीते दिनों बांग्लादेश में राजद्रोह के आरोप में एक हिंदू साधु चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया। चिन्मय कृष्ण दास के साथ ही इस्कॉन से जुड़े चार अन्य साधु भी लापता हैं, और दावा किया जा रहा है कि उन्हें भी बांग्लादेश की पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com