ब्रिटेन की संसद के सदस्य इवान लेविस ने ब्रिटेन सरकार से कश्मीर विवाद पर भारत व पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने का आग्रह किया है. उन्होंने कश्मीर विवाद को ब्रिटेन के लिए ‘एक ऐतिहासिक दायित्व’ बताया है. भारत द्वारा बीते सप्ताह जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे को निष्प्रभावी किए जाने के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब को लिखे एक पत्र में लेविस ने कहा, ‘कश्मीर का क्षेत्र 70 सालों से ज्यादा समय से क्षेत्रीय संघर्ष व हिंसा का केंद्र रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे नव-नियुक्त विदेश मंत्री के रूप में, आप निश्चित रूप से यह समझेंगे कि ब्रिटिश सरकार का ऐतिहासिक दायित्व है कि वह पाकिस्तान और भारत के बीच मध्यस्थता करने में मदद करे.