एजेंसी/ आईपीएल मैच में गुजरात लायंस के ड्वेन ब्रावो पर आईपीएल के नियम तोड़ने के आरोप में जुर्माना लगा है. ब्रावो की मैच की फ़ीस की राशि में से आधी रकम काटी जाएगी. उल्लेखनीय है कि शनिवार को वे कानपुर में मुम्बई इंडियंस के साथ हुए मैच में गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज किरान पोलार्ड से भिड़ गये थे, जबकि दर्शकों ने इसे सामान्य नोंकझोंक समझा था.
आईपीएल के नियम के मुताबिक ब्रावो ने दूसरे लेवल का उल्लंघन किया. इसलिए उनकी मैच की फ़ीस की 50 फीसदी राशि काटी जाएगी. मैच के 14 वें ओवर में बटलर का विकेट लेने के बाद पोलार्ड बेटिंग करने आए.जब ब्रावो गेंद फेंकने जा रहे थे तो पोलार्ड ने उन्हें रोका और पिच देखने लगे.
ओवर की आखरी शार्ट पिच गेंद को पोलार्ड ठीक से खेल नहीं पाए तब गेंद उठाते समय ब्रावो ने उन्हें घूर कर देखा और उनके काफी नजदीक पहुँच गए थे. लेकिन मामला आगे नहीं बढा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal