ब्राजील में बांध ढहा, 200 से अधिक लापता और कई लोगों की मौत

दक्षिण-पूर्व ब्राजील में एक बांध शुक्रवार को ढह गया। इससे निकले सैकड़ों टन कीचड़ की जद में आकर बेलो होरिजोंट शहर के पास रहने वाले कई लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने दी।

बांध ब्राजील की सबसे बड़ी खनन कंपनी वेल का था, जिसने इसके ढहने की पुष्टि की है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि उसकी प्राथमिकता कर्मचारियों और बांध के आस-पास रहने वालों को बचाना है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस आपदा से निपटने के लिए अभी जो ऑपरेशन चलाया जा रहा है कि वह ब्रूमादिन्हो के आस-पास तक ही सीमित है। यही वजह है कि हताहतों की सही संख्या का पता नहीं चल पा रहा है।

आसमान से लिए टीवी चित्रों को देखें, तो इसमें व्यापक तबाही दिखाई देती है। वहीं, एक अन्य दृश्य में राहत कार्य में लगे हेलीकाप्टर को कमर तक कीचड़ में फंसे दो लोगों को बचाते दिखाया गया है।

ऑनलाइन वीडियो में सैकड़ों टन कीचड़ से भरी नदी को रास्ते पर बहते दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर लोगों को परोपेबा नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com