देशभर में बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर सभी चिंतित है और ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं कराने की बात पर सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बीते दिन अभिनेता सोनू सूद ने परीक्षाओं को रद्द करने और छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर प्रमोट करने की बात कही थी। अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी परीक्षाओं को ना कराने की बात का समर्थन किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अपने बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्रों के लिए ये वक्त बहुत ही तनावपूर्ण है। जब सभी बड़े लॉकडाउन मोड में हैं तो बच्चे परीक्षा देने के लिए बाहर जाये। बहुत बहादुर। जिन बच्चों के घरों में बुजुर्ग और माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है। उन सदस्यों को भी वे बच्चे जोखिम में डाल देंगे।’
तो वहीं इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ने इस मामले में कहा था, ‘मैं उन सभी छात्रों से समर्थन करने का अनुरोध करता हूं, जो इस कठिन समय में ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर हैं। एक दिन में 145 हजार तक बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों की संख्या चिंताजनक है। मुझे लगता है कि इतने सारे छात्रों के जीवन को जोखिम में डालने के बजाय, विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए आंतरिक मूल्यांकन पद्धति होनी चाहिए।’
सोनू सूद ने आगे कई देशों का हवाला देते हुए कहा था, ‘सऊदी अरब और मैक्सिको जैसे देशों में कोरोना के बहुत कम मामले होने के बावजूद भी शैक्षणिक संस्थानों ने परीक्षा रद्द कर दी हैं। लेकिन हमारे यहां केस बहुत ज्यादा हैं और हम फिर भी एग्जाम कराने की सोच रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ऑफलाइन परीक्षा के लिए ये सही वक्त है।’
फिलहाल, अभी इस मामले में कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि परीक्षाएं कराई जाएंगी अन्यथा रद्द की जाएंगी। लेकिन सेलेब्स और बच्चों के माता-पिता परीक्षाओं को रद्द कराने की मांग लगातार कर रहे हैं।