बॉलीवुड पर बड़े भैया रवि किशन जी ने कुछ भी गलत नहीं बोला: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ

सोमवार को रवि किशन ने लोकसभा का मानसून सत्र के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स के कनेक्शन को लेकर सरकार से मदद मांगी थी। इसके बाद से ही ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। रवि किशन की बात पर जया बच्चन ने उनके ऊपर पलटवार किया था। जिसके बाद से तो ये विवाद और भी ज्यादा गहराता जा रहा है। या ने बिना रवि किशन और कंगना रनौत का नाम लिए दोनों के ऊपर निशाना साधा। वहीं रवि किशन को आड़े हाथों लिए जाने पर अब भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

दरअसल सोमवार को रवि किशन के बयान के बाद सपा सांसद जया बच्चन ने रवि किशन पर पलटवार किया। जया बच्चन ने कंगना के एक ट्वीट को लेकर जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को गटर बताया था उसके लिए उन्हें फटकार लगाई। तो वहीं रवि क्शन के लिए उन्होंने कहा कि, ‘मैं वास्तव में शर्मिंदा हूं कि एक लोकसभा सांसद ने फिल्म उद्योग के खिलाफ बात की। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।’ अब भोजपुरी सितारों ने इस मामले में रवि किशन का समर्थन किया है।

मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार वॉर जारी है। इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव जिन्हें निरहुआ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने रवि किशन के समर्थन में ट्वीट किया। निरहुआ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘गोरखपुर के माननीय सांसद बड़े भैया रवि किशन जी ने कुछ गलत नहीं बोला, कुछ लोगों को इतनी मिर्ची क्यों लग रही है ?’

तो वहीं भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा, ‘जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर रहे… उस थाली को साफ रखना चाहते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी भी स्वच्छ थाली में खा सके।’

बता दें कि इस मामले को लेकर बॉलीवुड पूरी तरह से जया बच्चन के सपोर्ट में नजर आ रहा है। अनुराग कश्यप, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, हेमा मालिनी जैसे सितारे जया बच्चन का समर्थन कर रहे हैं।

तो वहीं कंगना रणौत भी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से इन सभी के ऊपर लगातार निशाना साध रही हैं। गौरतलब है कि ये मामला सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद हुई रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों में ज्यादा आ गया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com