बॉलीवुड स्टार संजय दत्त मुंबई में अपनी तीसरी पत्नी मान्यता, बेटी इकरा और बेटे शहरान के साथ रहते हैं। वहीं उनकी एक और बेटी है त्रिशाला, जो कि उनके साथ बल्कि न्यूयॉर्क में अपनी मौसी के साथ रहती है। त्रिशाला 29 साल की हैं और बॉलीवुड से दूर ही रहती हैं
संजय और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशाला फिलहाल फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। 2014 में उन्होंने अपनी पहली ड्रीम ट्रेसेज हेयर एक्सटेंशन लाइन शुरू की थी। वे न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रैजुएशन भी कर चुकी हैं।
बता दें, संजय और रिचा शर्मा ने 1987 में शादी की थी। वहीं त्रिशाला का जन्म 1988 में हुआ था। रिचा को ब्रेन ट्यूमर था, जिसकी वजह से 10 दिसंबर, 1996 को उनकी मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद से ही त्रिशाला न्यूयॉर्क में अपनी मौसी एना के साथ रहती हैं
संजय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो नहीं चाहते थे कि त्रिशाला कभी फिल्मों में आए। दरअसल वे चाहते थे कि त्रिशाला अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़े और अपना करियर किसी दूसरी फील्ड में बनाएं। संजय ने फिल्मों के लिए काफी मेहनत की है
उनका कहना है कि फिल्मों में आने के लिए इंडस्ट्री की भाषा आनी चाहिए, ये ग्लैमर की दुनिया है, लेकिन यहां पर काम करना आसान नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal