देशभक्ति पर आधारित ‘बॉर्डर 2’ का पिछले काफी समय से फैंस को इंतजार है। सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, वरुण धवन स्टारर इस फिल्म से अब अभिनेता अहान शेट्टी का पोस्टर सामने आ गया है। अहान के फर्स्ट लुक को रिवील कर दिया गया है। जनवरी 2026 में ये फिल्म रिलीज होने वाली है।
अहान शेट्टी का पोस्टर आया सामने
अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को साझा किया है। अहान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- ‘धरती हो या समंदर। धरती मां का हर बेटा ही कसम निभाता है।’ बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को आ रही है। गौरतलब है कि इस फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया जा रहा है।
साहस से भरा अहान का लुक
पोस्टर में अहान शेट्टी का दमदार लुक नजर आ रहा है। चेहरे पर उभरे चोट के निशान, गाल पर खून की धार और आंखों में झलकती दृढ़ता उनकी भूमिका को बेहद प्रभावशाली बना रही है। हाथों में हथियार थामे अहान एक दमदार सैन्य किरदार का हिंट दे रहे हैं। पोस्टर के विजुअल से यह साफ है कि ‘बॉर्डर 2’ भारतीय सैन्य इतिहास और नौसेना के जांबाजों के अदम्य साहस को केंद्र में रखकर बनी है। फिल्म का टोन युद्ध स्थिति की तीव्रता, बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण को उजागर करता है।
सुनील शेट्टी ने भी साझा किया पोस्टर
अभिनेता सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के पोस्टर को साझा करते हुए लिखा- ‘सम्मान… अपनी छाप छोड़ जाता है और साहस तुम पर खूब जंचता है, बेटे।’ इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए फिल्म निर्माताओं ने लिखा- ‘लहरों से भी मजबूत, तूफानों से भी प्रचंड- ‘बॉर्डर 2′ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में।’
भारी-भरकम स्टारकास्ट के साथ आएगी फिल्म
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन कर रहे हैं अनुराग सिंह, जो देशभक्ति और भावनात्मक कहानियाों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में अहान शेट्टी के साथ सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता हैं। यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज के सहयोग से जे.पी. दत्ता की जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal