होली पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की थ्रिलर ड्रामा द डिप्लोमैट (The Diplomat) इस वक्त चर्चा में है। विक्की कौशल स्टारर छावा (Chhaava) की आंधी के बीच भी द डिप्लोमैट की कमाई करोड़ों में रही है और एक हफ्ते के बाद भी सिलसिला जारी है, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि इसे ओटीटी पर कोई जगह नहीं मिली।
जब से ओटीटी आया है, तब से मेकर्स को फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद फायदा मिल जाता है। फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स इसके ओटीटी राइट्स बेच देते हैं। ऐसे में अगर फिल्म फ्लॉप भी होती है तब भी मेकर्स अच्छा-खासा पैसा कमा लेते हैं। द डिप्लोमैट के मेकर्स भी यही करना चाहते थे। दरअसल, मेकर्स ने द डिप्लोमैट की रिलीज से पहले इसके ओटीटी राइट्स बेचने की सोच रही थी। मगर कई ओटीटी चैनल्स ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। जॉन अब्राहम ने खुद इसका खुलासा कया है।
ओटीटी ने ठुकराई द डिप्लोमैट मूवी
पिंकविला के साथ बातचीत में जॉन अब्राहम ने इस बारे में बताया, “जब कोई स्टूडियो फिल्म देखता है, तो वह ओटीटी पर चला जाता है क्योंकि स्टूडियो इसे ओटीटी चैनल पर भेजकर जोखिम कम करना चाहता है। मगर कुछ ओटीटी चैनलों ने द डिप्लोमैट को मना कर दिया क्योंकि उन्हें यह कुछ खास पसंद नहीं आई। उन्होंने फिल्म को रिजक्ट कर दिया।”
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द डिप्लोमैट को सिर्फ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। अगर यह सच है तो मेकर्स 10 दिन के अंदर अपना बजट वसूल कर लेगी। फिल्म ने पहले दिन मात्र 4 करोड़ रुपये से खाता खोला था और अब भी फिल्म का कारोबार करोड़ों में है।
पहला दिन – 4 करोड़
दूसरा दिन – 4.65 करोड़
तीसरा दिन – 4.65 करोड़
चौथा दिन – 1.5 करोड़
पांचवां दिन – 1.45 करोड़
छठा दिन – 1.5 करोड़
सातवां दिन – 1.35 करोड़ (शुरुआती)
लाइफटाइम कलेक्शन – 19.10 करोड़ रुपये
क्या है द डिप्लोमैट की कहानी?
यह फिल्म एक भारतीय राजनयिक की कहानी पर आधारित है जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है। शिवम नायर के निर्देशन में बनी फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ लीड रोल में सादिया, जगजीत संधू और प्रप्ति शुक्ला हैं।