लड़का और लड़की गाड़ी की बैक सीट पर संबंध बना रहे थे। इस दौरान गाड़ी न्यूट्रल में थी। हलचल होने की वजह से गाड़ी खिसककर झील की तरफ चली गई, जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई।
गाड़ी की पिछली सीट पर होने की वजह से वह गाड़ी को आगे बढ़ने से रोक भी नहीं पाए और गाड़ी के झील में जाने के बाद गाड़ी से बाहर भी नहीं निकल सके। जब गाड़ी झील से निकाली गई तो जोड़ा गाड़ी की पिछली सीट पर था। जांचकर्ता का कहना है कि गाड़ी को झील के किनारे पार्क करके दोनों पिछली सीट पर संबंध बना रहे थे।
उन्होंने बताया कि जिस समय गाड़ी को झील से बाहर निकाला गया, गाड़ी उस समय न्यूट्रल गियर में थी। तेज हलचल होने की वजह से गाड़ी आगे की तरफ बढ़ती रही झील में अंदर चली गई। जबकि लड़का और लड़की इस दौरान गाड़ी से निकलने में असफल रहे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal