Bang Baang Teaser: अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी ‘बैंग बैंग – साउंड ऑफ़ क्राइम्स’ का लोगो लॉन्च करने के बाद, ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 क्लब ने इस सीरीज़ का पहला टीज़र जारी कर दिया है। टीज़र में बाइक्स, साउंड और एक्शन तो देखने को मिलता है, लेकिन एक्टर्स का चेहरा नहीं। ऐसे में फैंस के ख़ुश ख़बरी है कि जल्द स्टार कास्ट को भी रीवील कर दिया जाएगा। 
ज़ी-5 ने अपने इंस्टाग्राम रिलीज़ किए इस टीज़र में बताया है कि वेब सीरीज़ के स्टार कास्ट के बारे में कल यानी 1 सितंबर को जानकारी दी जाएगी। ऐसे में वेब सीरीज़ के एक्टर्स का फर्स्ट लुक कल जारी होगा। गौरतलब है कि शो के लिए युवा प्रमुख चेहरों की तलाश में देश भर में 1500 से अधिक वर्चुअल ऑडिशन आयोजित किए गए। इसके बाद अब टीज़र में झलक जारी की गई है।
इस वेब सीरीज़ को लेकर उत्सुकता तब बढ़ गई, जब निर्माताओं ने मेगा एक्शन-डायरेक्टर, अमीन खतीब को इस मेगा वेंचर के एक्शन सीक्वेंस को निर्देशित करने के लिए एक्शन-डायरेक्टर की कुर्सी सौंपने का फैसला लिया है। अमीन इससे पहले जॉन अब्राहम-स्टारर ‘सत्यमेव जयते’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख अभिनीत ‘मरजवां’ के अलावा डी-डे, बाटला हाउस, ए फ्लाइंग जट्ट सहित कुछ फ़िल्म में एक एक्शन निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं। अब देखना है कि उनका एक्शन इस वेब सीरीज़ को कितना अलग बनाता है।
गौरतलब है कि वेब सीरीज़ की दुनिया में लगातार लोग थ्रिलर और संस्पेंस देख रहे हैं। अभी तक एक्शन बड़े पर्दे पर ही लोगों को आकर्षित करता रहा है। देखना है कि बैंग-बैंग किस हदतक सफलता हासिल करता है। एक्शन सीन के अलावा इस सीरीज़ को अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे हैं। दोनों निर्देशक मिलकर क्या कमाल करते हैं, ये भी देखने की बात है। हालांकि, अभी तक सीरीज़ की रिलीज़ डेट और अन्य विषयों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।
https://www.instagram.com/p/CEgOBXXqx8p/?utm_source=ig_embed
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal