बैंक में अाज भी मारामारी और एटीएम में कुछ ही देर कैश खत्‍म

15_11_2016-15hrbank1ambnहरियाणा में एक दिन की छु्ट्टी के बाद बैंक खुलते ही पुराने नोट बदलवाने की मारामारी शुरू हो गई। अंबाला सहित सभी शहरों में बैंकों अौर उसके बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है।

जेएनएन, अंबाला। हरियाणा में एक दिन की छु्ट्टी के बाद आज बैंक खुलते ही 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट बदलवाने की मारामारी शुरू हो गई। अंबाला सहित प्रदेश के सभी शहरों में लाेग बैंकों के बाहर सुबह आठ बजे से ही कतारों में लग गए। एटीएम का भी यही हाल था। बैंक खुलते ही अंदर जाने के लिए लोगों में धक्कामुक्की शुरू हो गई। पिछले दिनों बैंकों में भारी भीड़ और लंबी कतारों को देखते हुए मंगलवार को व्यवस्था में सुधार किया गया है।

साेमवार को गुरु नानक जयंती की छुट्टी रहने के बाद आज बैंक खुले। अंबाला, पानीपत, हिसार, रोहतक, यमुनानगर व भिवानी सहित सभी शहरों व कस्बों में सुबह से ही बैंकाें के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। सभी बैंकों में सुबह आठ बजे से ही लोगों की कतारें लग गईं। कई बैंक शाखाओं में बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है।

पढ़ें : तरनतारन में मिले दो हजार रुपये के नकली नोट, दुकानदारों में हड़कंप

भिवानी में एक बैंक शाखा के बाहर कतार में लगे लोग।

पढ़ें : करंसी का फंडा : ‘काला धन’ खपाने को तीन माह का वेतन एडवांस

यमुनानगर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सहित सभी बैंक शाखाओं के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। कई जगह तो हालात यह हो गए हैं कि लोंगों की कतारें सड़कों तक पहुंच गई हैं और यातायात भी प्रभावित हो रहा है। पानीपत में भी बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोगों को अपने पुराने नोट बदलवाने और जमा कराने में भारी परेशानी हो रही है।

पानीपत में एक बैंक की शाखा के बाहर कतार में लगे लाेग।

पढ़ें : बेटी की शादी थी, पुराने नोट नहीं बदले तो छा गया मातम

हिसार, भिवानी और रोहतक में भी ऐसी ही स्थिति है। एटीएम पर लोगों की भीड़ लगी रही। कई जगह दो – ढाई घंटे में ही कैश खत्म होने से एटीएम बंद हो गए। कई जगह एटीएम बंद कर उसके दरवाजे पर कैश खत्म होने की सूचना लगा दी गई।

पढ़ें : स्कैनर से तैयार करते थे दो हजार की जाली करंसी, मार्केट चलाते तीन काबू

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com