बैंक ऑफ बड़ौदा में 10वीं पास के लिए नौकरियां
December 9, 2016
कैरियर, जॉब्स
नई दिल्ली बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी राजस्थान स्थित ब्रांच के लिए भर्तियां निकाली हैं। इन पदों को राज्य के 30 जिलों में बैंक के कार्यालयों के लिए भरा जाएगा। बैंक 143 फुल टाइम स्वीपर-कम-प्यून की भर्ती करेगा।
बैंक के जयपुर जोन के जोनल ऑफिस ने पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 143 फुल टाइम स्वीपर-कम-प्यून भर्ती करेगा।
पदों का वर्गीकरण
अनारक्षित, पद : 72
ओबीसी, पद : 19
एससी, पद : 35
एसटी, पद : 17
आवश्यक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से दसवीं की परीक्षा में पास हो। स्थानीय भाषा को पढ़ने और लिखने की योग्यता हो।
आयु सीमा
13 दिसंबर 2016 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान
9560रु. से 18,545 रुपये मिलेंगे साथ में कई भत्ते भी मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा के जरिए चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इसमें आवेदन के लिए 400 रुपये देय होंगे। दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन (डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिग) या चालान से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 13 दिसंबर 2016 ।
2016-12-09