बैंकों की देशव्यापी हड़ताल राहत देगें ये बैंक…

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में कामकाज जारी रह सकता है. देश भर में एसबीआई की लगभग 85,000 शाखाएं हैं. इसके अलावा कुछ अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी सामान्य कामकाज जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है.


केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मंगलवार को शुरू हुई दो दिवसीय हड़ताल का बैंकिंग क्षेत्र के कामकाज पर आंशिक प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है. बैंकिंग यूनियन के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आठ और नौ जनवरी को दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.

ट्रम्प ने मोदी को किया फोन इन अहम् मुद्दों पर की गुप्तगू…

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के पश्चिम बंगाल के प्रबंधक सिद्धार्थ खान ने बताया है कि, ‘एसबीआई की तमाम शाखाओं में कामकाज जारी रहेगा. बैंक कर्मचारी यूनियन के नौ घटकों में से मात्र दो ने हड़ताल का ऐलान किया है, शेष घटक हड़ताल के समर्थन में नहीं हैं.’ केवल आल इंडिया बैंक एंपलॉइज एसोसिएशन और बैंक एंपलॉइज फेडरेशन आफ इंडिया ने ही हड़ताल की है. खान ने बताया है कि एसबीआई के अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक आफ इंडिया में कामकाज जारी रहेगा, वहीं कुछ अन्य बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com