बाबा रामदेव बेरोजगार युवाओं के लिए सौगात लेकर आए हैं। पतंजलि योगपीठ की ओर से उत्तराखंड में भर्ती अभियान शुरू किया जा रहा है।

पतंजलि योगपीठ 200 से ज्यादा नई भर्तियां करने जा रहा है। यह भर्ती क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से होगी। इसके लिए सेवायोजन विभाग रोजगार मेले का आयोजन करेगा।
बीटेक, एमटेक के साथ ही आईटीआई प्रशिक्षित को पतंजलि से जुड़ने का मौका मिलेगा। हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ की ओर से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय दून में रोजगार मेला आयोजित करने के लिए संपर्क किया गया है।
पतंजलि योगपीठ अपने नए खुलने वाले संस्थानों और अन्य केंद्रों के लिए इन भर्तियों को कर रहा है।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि पंतजलि योगपीठ हरिद्वार ने देहरादून में रोजगार मेला आयोजित करने की बात कही है। करीब 200 भर्तियां होनी हैं। अभी कुल रिक्तियों और रोजगार मेले की तिथि को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal