रेलवे छोटे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) से जनरल टिकटों की बिक्री के लिए बेरोजगार युवाओं को तैनात करेगा। इन स्टेशनों पर गत्ते वाले टिकटों की बिक्री भी बंद होगी। रेलवे के इस फैसले से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रायोगिक तौर पर दक्षिण रेलवे में यूटीएस से जनरल टिकट की बिक्री शुरू की गई है।
रेलवे बोर्ड से14 मई को जारी अधिसूचना में सभी जोनल महाप्रबंधकों को इस पर काम करने का निर्देश दिया है। देशभर में ऐसे करीब 2300 छोटे स्टेशन हैं जहां कंप्यूटर लगाने, बिजली का समुचित प्रबंधन करने और इंटरनेट सेवा का इंतजाम किया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यूटीएस व्यवस्था लागू करने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत रेलवे की ओर से हाल्ट ठेकेदार व हाल्ट एजेंट तैनात किए जांएगे। हाल्ट के नजदीक स्थित बड़े रेलवे स्टेशन कॉमर्शियल सुपरवाइजर की निगरानी में एजेंट टिकट का प्रिंट निकालेंगे और उस पर रबर स्टांप लगाएंगे। स्टांप में यात्रा की तारीख, समय, दिशा, दूरी आदि का जिक्र होगा। टिकट रोल रेलवे मुहैया कराएगी। अधिकारियों ने कहा कि गत्ते वाले टिकट की अपेक्षा यूटीएस से जनरल टिकट की बिक्री में खर्च कम होगा।