चीनी वास्तुशास्त्र फेंग शुई में वास्तुदोषों को खत्म करने के बहुत आसान उपाय बताए गए हैं। जिसमें से आज हम आपको उन टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपनी लव लाइफ को बेहतर बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में…
-फेंगशुई के अनुसार अगर आप शादिशुदा हैं, तो अपने बैडरूम में टी.वी, कंप्यूटर आदि इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को न रखें।
-बेड के सामने टॉयलेट का गेट न होने की सलाह दी गई है। अगर ऐसा हो भी तो हमेशा बंद रखें।
-बेड के सामने कभी भी मिरर नहीं होना चाहिए। फेंगशुई के मुताबिक इससे पति-पत्नी में तकरार होने की संभावना बनी रहती है।
-इसके अलावा इसमें बताया गया है कि डबल बेड पर सिंगल गद्दे इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से रिश्ते में आई नकारात्मकता दूर होती है और दोनों का रिश्ता मजबूत होता है।
-बेड को हमेशा सिरा खिड़की या दीवार से हटा कर रखें। दीवार से सटा कर रखने से संबंधों में तनाव पैदा होता है।
-बेडरूम में कभी भी नदी, तालाब या झरने की पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए।
-बेड के नीचे किसी भी तरह का सामान नहीं रखें। इससे पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो अच्छा रहेगा।