Currency Ban के एक महीने के बाद भी Banks के बाहर कतारें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं और कतारों में मरने वालों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है।
ताजा मामला लुधियाना के समराला चौक के पास पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बेटी की शादी के लिए पैसा लेने आई एक महिला की मौत हो गई, परिजन मृतक महिला का शव बैंक के सामने रखकर प्रदेशन कर रहे हैं। मृतक महिला आशा रानी पिछले पांच दिन से बेटी की शादी के लिए पैसे निकलवाने बैंक आ रही थी।
वह साढ़े पांच बजे आकर बैंक के बाहर लाइन में खड़ी हो गई थी। बैंक खुलते ही बैंक कर्मियों ने वहां पर नो कैश का बोर्ड लगा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस महिला ने बैंक के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन धक्का लगने से वह जमीन पर गिर गई और उसे हार्ट अटैक आ गया।
महिला को सीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। महिला के परिजन उसके शव को अस्पताल से बैंक के बाहर ले आए और प्रदर्शन कर रहे हैं।
उधर दूसरी ओर जालंधर में एक पीएनबी की शाखा के बाहर सुबह छह बजे से लाइन में खड़े लोगों को जब दस बजे आकर बैंक कर्मियों ने बताया कि पैसा नहीं है तो लाइन में खड़ा एक व्यक्ति बेहाश हाकर जमीन पर गिर पड़ा। गुस्साई महिलाओं ने बैंक में ताला जड़ दिया और बैंक के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जालंधर के बस्ती दानिशमंदा के पंजाब नेशनल बैंक में जैसे ही लोगों को बताया गया कि पैसा नहीं है तो लोग भड़क उठे इस बीच एक आदमी बेहोश हो गया जिसे अस्प्ताल भिजवाना पड़ा। बैंक के बाहर महिलाएं सुबह 6 बजे से ही कतार में लग गईं थीं।