बेंगलुरू 10के खिताब बचाने उतरेंगे गेरेमेउ

इथियोपिया के मोसिनेट गेरेमेउ 21 मई को होने वाले टीसीएस वर्ल्ड बेंगलूरू 10के 2017 रेस में खिताबी हैट्रिक की कोशिश करेंगे। बीते महीने चीन में अयोजित यांगझोउ इंटरनेशनल हा मैराथन में गेरेमेउ ने 60.56 मिनट के समय के साथ पहला स्थान हासिल किाय था।
बेंगलुरू 10के खिताब बचाने उतरेंगे गेरेमेउ
बेंगलुरू में इस साल गेरेमेउ को चुनौती देने वाले इलटी एथलीटों में केन्या के कोमोन लियोनार्ड प्रमुख हैं। कोमोन ने 2010 में डच शहर उट्रेच में 10के रेस में 26.44 मिनट का समय निकाला था और वह इस समय अच्छी लय में दिख रहे हैं।

गेरेमेउ को चुनौती देने वाले धावकों में न्यूजीलैंड के जेन रोबर्टसन और इथियोपिया के ही बिरहानू लेगेसी शामिल हैं। जेन ने रियो ओलम्पिक में 10के रेस के फाइनल में जगह बनाई थी और बीते साल अक्टूबर में बर्लिन में साल का सबसे तेज समय निकालते हुए खिताब जीता था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com