ममता के बूथ पर पहुंचने के बाद टीएमसी और बीजेपी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और एक दूसरे पर परस्पर आरोप लगाया. आरोप लगा है कि बीजेपी के लोगों ने कब्जे कर मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. इसके अलावा नंदीग्राम के ब्लॉक टू में मुस्लिम बहुत क्षेत्र का दौरा भी ममता बनर्जी करेंगी.
ममता बनर्जी के पोलिंग एजेंट शेख सुफियान ने आरोप है कि उनके बूथ पर सेंट्रल फोर्स के जवानों ने मतदाताओं के साथ मारपीट की. उनके एजेंट को बूथ में घुसने नहीं दिया गया.
महिलाओं ने आरोप लगा कि केंद्रीय बल के जवानों ने उन लोगों के साथ मारपीट की है. दूसरी ओर, इसी बूथ पर बीजेपी के समर्थकों ने भी वोट नहीं देने का आरोप लगाया है.