बुलंदशहर: गैंगरेप मामला तीन लोग गिरफ्तार मायावती बोलीं-इस्तीफा दें अखिलेश

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में हाइवे पर मां-बेटी से गैंगरेप के मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इससे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मोहलत दी है.
घटना के बाद आलोचना झेल रही सरकार ने अपने बड़े अधिकारियों पर गाज गिराई है. बुलंदशहर के एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ और दो इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पीड़ित परिवार से मिल सकते हैं.
इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यदि नहीं संभाल पा रहे तो इस्तीफा दें.
शुक्रवार की रात नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे परिवार को दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोककर 5 आदमियों के समूह ने पहले लूटपाट की और फिर मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कार में बैठी महिलाओं और पुरुष को हाइवे से कुछ दूर खेत में ले जाकर बंधक बना लिया. इसके बाद इन लोगों ने नकदी समेत जेवर लूट लिए. बाद में मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार को भी अंजाम दिया गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com