मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चित्रकूट धाम मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मण्डल के सांसद और विधायकों से संवाद भी किया. सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड को जैविक खेती का रोल मॉडल बनाया जाए. समीक्षा बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद चित्रकूट विकास का प्रवेश द्वार होगा.

मुख्यमंत्री ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर समयबद्ध ढंग से कार्रवाई की जाए और उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यों को पूरा करते हुए इनकी निधियों का पूरा सदुपयोग किया जाए. उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के संबंध में पूरी सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि गांवों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाए.
समीक्षा बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने महोबा और हमीरपुर के जिला अस्पतालों को अपग्रेड किए जाने तथा खनन फण्ड से प्राप्त राशि का अस्पताल बनाने में उपयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा देने तथा बांध बनाकर केन-बेतवा नदियों में उपलब्ध जल का सिंचाई में उपयोग किए जाने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने अन्ना प्रथा को समाप्त करने तथा गोवंश की नस्ल सुधार किए जाने पर बल दिया है.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो बजट खेती को प्रोत्साहित किया जाए. इससे ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, किसानों की आय बढ़ेगी व कृषि कार्य की लागत में कमी आएगी. उन्होंने भूमि संबंधी विवादों को निस्तारित करने के लिए अभियान संचालित करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के माध्यम से भी स्थानीय युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट में पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं. इसके लिए पर्यटन विकास की व्यापक कार्ययोजना को आगे बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को समय से पूरा करने से लागत कम आती है और इन योजनाओं का लाभ जनता को समय से प्राप्त होता है. उन्होंने अधिकारियों को फील्ड विजिट कर विकास कार्यों की स्थिति को मौके पर परखने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने चित्रकूट धाम मण्डल में पाइप पेयजल योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति आवश्यक है. इसके साथ ही जल संरक्षण को बढ़ावा दिए जाने पर बल देते हुए उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कर व करेत्तर राजस्व प्राप्ति की साप्ताहिक व पाक्षिक समीक्षा किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.
समीक्षा बैठक में योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और अमृत योजना के अन्तर्गत चित्रकूट मण्डल में होने वाले कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा किए जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने राजापुर-लालापुर को सड़क से जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि यह गोस्वामी तुलसीदास व महर्षि वाल्मीकि से जुड़ा स्थल है और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं. ‘हर घर नल’ योजना का लाभ देते हुए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा है कि चित्रकूट में परिक्रमा मार्ग को बेहतर तथा सुविधाजनक बनाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मानिकपुर से कल्याणपुर होते हुए धारकुण्डी आश्रम तक के मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
