बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। आयोग की ओर से ऑफिशियल X हैंडल पर साझा की गई डिटेल के मुताबिक बीपीएससी 71वीं परीक्षा अपने तय तिथि 13 सितंबर को ही आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आयोग की ओर से मनगढंत भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देने के लिए कहा गया है।
केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा डिटेल का ही करें भरोसा
बीपीएससी की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी केवल ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर साझा की गई जानकारी का ही भरोसा करें।
एडमिट कार्ड जल्द ही होंगे जारी
बीपीएससी की ओर से परीक्षा तय करवाने के साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र एवं जिले की जानकारी भी जल्द उपलब्ध होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एडमिट कार्ड इसी सप्ताह में जारी होंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यथी ऑफिशियल वेबसाइट से लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।