केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 13 हजार से अधिक कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए और 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। । ये आंकड़े इस बात की चेतावनी देते हैं कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,742 नए मामले आए और 104 नए संक्रमितों की मौत हो गई।
फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,46,907 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,26,702 है। वहीं 16 जनवरी से देश भर में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई और अब तक देश में कुल 1,21,65,598 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आज बयान जारी कर बताया, ‘भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,30,36,275 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,05,844 सैंपल कल टेस्ट किए गए।’
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 10 लाख 30 हजार 1 सौ 76 हो गया है। वहीं संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ 7 लाख 26 हजार 7 सौ 2 के मामले हैं। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक इस संक्रमण के कारण कुल 1 लाख 56 हजार 5 सौ 67 लोगों की मौत हो चुकी है और 1 लाख 46 हजार 9 सौ 7 सक्रिय मामले हैं।
देश के सबसे अधिक संक्रमित राज्यों के नाम में शामिल महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6218 नए मामले आए वहीं यहां अब तक कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 5869 है और 51 मौतें दर्ज की गई। केवल महाराष्ट्र में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21,12,312 हो गया और संक्रमण से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 20,05,851 है। यहां अब तक कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 51,857 हो गई है।
मिज़ोरम की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए। यहां अभी संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4,413 है जिसमें 24 सक्रिय मामले, 4,379 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं। यहां के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजस्थान में आज COVID19 के 76 नए मामले हैं और 87 लोग डिस्चार्ज हुए।