देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 65 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,829 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 940 लोगों की मौत भी हो गई है। इसी के साथ भारत का देश में इस वक्त कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 9,37,625 है। वहीं, कुल मामलों में से अब तक 55,09,967 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। इसी के साथ देश में करोना से अब तक कुल 1,01,782 मौते हो गई है। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना के 65,49,374 मामले हो गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि COVID19 के लिए 3 अक्टूबर तक कुल 7,89,92,534 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 11,42,131 नमूनों का कल परीक्षण किया गया।
बात करें वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस को लेकर भारत की क्या स्थिति है तो अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला दूसरा राज्य अमेरिका है। अकेले अमेरिका में कोरोना वायरस से 71 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, भारत इकलौता ऐसा देश है जहां कोरोना से संक्रमित होकर सबसे अधिक संख्या में लोग ठीक हुए हैं। वहीं, देश में बाकी देशों की तुलना में मौत का आंकड़ा भी सबसे कम है।
गौरतलब है कि कोरोना का सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में पिछले साल दिसंबर में दर्ज किया गया था। इसके बाद देखते ही देखते दुनियाभर में कोरोना के मामले सामने आने लगे। मार्च में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया था।