घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। पीड़ित मजदूर की पत्नी ने कैंट थाने में विधायक के भाई और अन्य लोगो के खिलाफ मारपीट व दो हजार रुपए छीनने की एफआईआर दर्ज करायी गई है। वहीं, दिनेश सिंह की ओर से भी मजदूर के खिलाफ साइकिल चोरी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने मजदूर को हिरासत में ले रखा है। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कैंट थाना क्षेत्र के बढ़ई का पुरवा निवासी दिनेश कुमार ने गांव के ही रामराज साइकिल चोरी का अरोप लगाया था। दिनेश ने इसकी शिकायत विधायक के भाई विक्की बाबा से की थी।
जिसके बाद विधायक के भाई ने रामराज को रास्ते में पकड़कर मारा-पीटा और ग्रामीणों के साथ थाने में ले जाकर एफआईआर दर्ज करायी। पीड़िता की पत्नी को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने थाने जाकर विधायक के भाई और अन्य ग्रामीणों के खिलाफ पैसे छीनने और मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी है।