भाजपा नेता पंकजा मुंडे को पार्टी ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है। इसपर पंकजा मुंडे ने कहा कि वह आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी द्वारा नामित नहीं किए जाने से नाराज नहीं हैं। एक ट्वीट कर उन्होंने अपने समर्थकों को परेशान नहीं होने की अपील की है।
पंकजा मुंडे ने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे के लिए हैं और साहेब (पिता गोपीनाथ मुंडे) का आशीर्वाद है। पूर्व भाजपा मंत्री पंकजा मुंडे पिछले साल विधानसभा चुनावों में परली सीट से अपने चचरे भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे से हार गई थीं। उन्होंने कहा कि वह 21 मई को होने वाले चुनावों के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाराज नहीं है।
पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे जो विधान परिषद में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के इच्छुक थे, पर विचार नहीं किए जाने से नाराज हैं।
भाजपा ने एनसीपी के पूर्व सांसद रंजीतसिंह मोहिते, गोपीचंद पडलकर, प्रवीण दटके और अजीत गोपछड़े जैसे कम जाने-पहचाने चेहरों को टिकट दिया है। चारों उम्मीदवारों ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया।