पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है. नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में कोलकाता के हावड़ा मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी देश में दंगे करवाना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. ममता ने कहा कि अमित शाह ने ‘सबका साथ-सबका विश्वास’ नहीं, ‘सबका सर्वनाश’ किया है.
ममता बनर्जी बोलीं कि गृह मंत्री को अपना काम समझना चाहिए, उनका काम देश में आग लगाना नहीं है. जब नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश में आग लग रही है, तो आप ‘होगा ही होगा’ क्यों कह रहे हो. ममता ने कहा कि कितने जेल बनाओगे, कितने डिटेंशन कैंप बनाओगे, पहले नक्शा दिखाओ.. हम भी देखते हैं कि कितने जेल बनाओगे.
बंगाल की मुख्यमंत्री बोलीं कि जबतक बीजेपी नहीं थी, तो शांति थी. लेकिन आज देखो, कश्मीर जल रहा है और त्रिपुरा भी जल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं गृह मंत्री से कहना चाहती हूं कि अपनी पार्टी को समझाएं, अब आप सिर्फ बीजेपी के नेता नहीं बल्कि गृह मंत्री भी हो.
ममता ने गृह मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि आपने सबका साथ सबका विकास नहीं बल्कि सबका सर्वनाश किया है. अमित शाह कहते हैं कि आधार कार्ड नागरिकता का सबूत नहीं है, तो फिर हर चीज से उसे लिंक क्यों किया जा रहा है.