दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग शुरू हो गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी की नीति शिक्षा के खिलाफ है.
बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली और देश को सस्ती शिक्षा मिले. राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी नेताओं द्वारा शिक्षा को महंगा रखने की कोशिश की जा रही है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जून 2019 में सीएम केजरीवाल ने 10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड की फीस देने का ऐलान किया था. इससे करीब 3.5 छात्रों का फायदा होता.
लेकिन बीजेपी नेताओं के कहने पर फीस 4 गुना बढ़ा दी गई. बीजेपी महंगी शिक्षा की पक्षधर है. वे शिक्षा को देश सेवा मानती हैं या लूट का तरीका? उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली के 6 लाख परिवार पर 100 करोड़ का बोझ क्यों डाल रही है?