बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देगा: CM देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के आने के बाद भाजपा की सहयोगी पार्टी शिव सेना अब मुख्यमंत्री पद को लेकर दावे ठोक रही है। लेकिन बराबर की हिस्सेदारी मांग रही शिवसेना नेताओं के बयानों को खारिज करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपना रूख साफ करते हुए कहा कि गठबंधन में उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और अगले पांच साल बीजेपी के नेतृत्व में ही सरकार चलेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में एक स्थिर सरकार देगा।

फडणवीस ने कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया दिवाली के बाद शुरू होगी। उन्होंने कहा, ‘जनता ने बीजेपी, शिवसेना, आरपीआई, आरएसपी, शिव संग्राम वाले गठबंधन को बहुमत दिया है और फैसले का सम्मान होगा। किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।’

फडणवीस ने कहा, ‘फैसले के अनुसार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। हम दिवाली के बाद विधायक दल का नेता चुनेंगे और इसके बाद नई सरकार का गठन होगा। बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार मजबूत और स्थिर सरकार देगी।’

बता दें कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने शर्त रखते हुए कहा कि उसे ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद चाहिए और बीजेपी नेतृत्व को यह लिखित में देना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com