नई दिल्ली। जियो देश की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे करने के लिए आये दिन नये-नये ऑफर के साथ नये-नये प्लान पेश करती रहती है। जिसको दखते हुए पंजाब सरकार की तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह छन्नी ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करते हुए जानकारी दी है, कि सरकारी आईटीआई, पॉलीटेकनीक, और इंजीनियरिंग कॉलेज में मुफ्त में इंटरनेट सेवा दी जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि इस करार के बाद सरकारी शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों को मुफ्त इंटरनेट मिलेगा। जिसे इसका इस्तेमाल पढ़ाई में कर सकेंगे। इसके साथ ही साथ इससे नकदरहित भुगतान और डिजिटलाइज़ेशन को भी बढ़ावा मिलेगा।
रिलायंस जियो देगा इंजीनियरिंग कॉलेजों में मुफ्त में इंटरनेट सेवा
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि रिलायंस जियो इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कराने के अलावा मुफ्त वाई-फाई सेवा देगी। वहीँ इसको लेकर एक ऐसी जानकारी आ रही है कि इन सबके अलावा रिलायंस जियो ज़रूरी सामाग्रियों और बिजली का खर्चा भी उठाएगी। उन्होंने कहा, “सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को वाई-फाई व अन्य ज़रूरी नेटवर्क सामाग्री के लिए उचित जगह और सुरक्षा देने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी है कि केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत सभी आपत्तिजनक वेबसाइट ब्लॉक होंगे।