झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन आगे है. पिछले पांच साल तक सत्ता में रही बीजेपी बहुमत से काफी दूर दिख रही है.
झारखंड में बीजेपी की हार से विपक्षी खेमा गदगद है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी घमंड करती है, जनता ने उसे नकार दिया.
आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को बधाई भी दी. उन्होंने कहा, ”जनता काम पर वोट देना चाहती है.
बीजेपी का अंहकार दिख रहा है. आखिर के 2 चरण में CAB और NRC को लेकर आक्रामक प्रचार किया था, दिख रहा है कि एक स्टेट की जनता ने नकार दिया है.”
इस चुनाव में मुख्यमंत्री रघुबर दास भी हार की तरफ बढ़ रहे हैं. पार्टी के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पार्टी की नहीं मेरी हार है. उन्होंने कहा, ”राज्य की सवा 3 करोड़ लोगों का धन्यवाद. 5 साल पूरी ईमानदारी से काम करने का प्रयास किया. यदि बीजेपी चुनाव हारती है तो ये मेरी हार है.”