कांग्रेस में अंतर्कलह का दौर अभी थमा नहीं है। ट्वीट का सिलसिला अभी भी जारी है। पार्टी नेताओं के ट्वीट से मनभेद व मतभेद साफ झलकते हैं।

इसी बीच मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने चिठ्ठी विवाद पर पहली बार चु्प्पी तोड़ी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि भाजपा का सामना करने के लिए देश को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि सुक्षाव देने का मतलब पार्टी से मतभेद नहीं।
वहीं, पार्टी नेतृत्व को लेकर हुए आज के घटनाक्रम पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि असंतोष की परिवर्तन का वाहक होता है। उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने पत्र लिखा है वे निश्चित रूप से भाजपा के विरोधी हैं जैसा कि मैं हूं या राहुल गांधी हैं। हमेशा असंतोष होता है, वास्तव में यह असंतोष ही है जो बदलाव लाता है। जब तक असंतोष नहीं होगा, परिवर्तन नहीं होगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal