बीजेपी का मिशन जम्मू-कश्मीर 15 जनवरी को मिलेगा नया अध्यक्ष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। संगठनात्मक चुनाव प्रभारी विरेंद्रजीत सिंह की ओर से जारी चुनाव अधिसूचना के तहत 14 जनवरी दोपहर तीन बजे तक प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन भरा जा सकता है। 14 जनवरी को ही शाम पांच बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 जनवरी सुबह 11 बजे प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी।

केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और तरुण चुग की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी। इस दौरान करीब 1200 प्रदेश स्तरीय नेताओं को भी बुलाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर 2018 से अंतरिम अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे रवींद्र रैना का एक बार फिर अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। 14 जनवरी दोपहर तीन बजे तक नामांकन के बाद ही यह साफ हो जाएगा कि प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए कौन-कौन उम्मीदवार मैदान में आता है।

अगर एक ही उम्मीदवार हुआ तो 15 जनवरी को नाम घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में सतीश शर्मा, मुनीश खजूरिया, सत शर्मा, डॉ. नरेंद्र सिंह का नाम भी चर्चा में रहा है।

अब WEEKEND पर भी होगी, सरकारी नौकरी की तैयारी ,अभी जुड़ें सफलता क्लास से, सिर्फ Rs. 2,999 में

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com