बीजेपी का घोषणापत्र है वित्त मंत्री का बजट : NCP नेता नवाब मलिक

बजट पेश होने के बाद देश की अलग पार्टियों और उनके नेताओं के रिएक्शन लगातार आ रहे हैं। एनसीपी और उसके नेताओं की ओर से तो बजट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भाजपा का घोषणापत्र करार कर दिया है।

एनसीपी ने साफ कहा है कि भाजपा की राजनीति चुनावी राजनीति है, सरकार का उपयोग चुनाव के लिए किया जाता है।

एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि कल जब बजट पेश हुआ तो लोगों के मन में सवाल खड़ा हुआ कि ये देश का बजट है या भाजपा का घोषणा पत्र। जिन राज्यों में चुनाव है वहां योजनाओं का ऐलान किया गया। भाजपा की राजनीति चुनावी राजनीति है, सरकार का उपयोग चुनाव के लिए किया जाता है।

इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। आपको बता कि सरकार ने बजट में असम और बंगाल में रोड कॉरिडोर के लिए 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा ऐलोकेशन दिया है। जल्द ही इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com