झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है और रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल होता दिख रहा है.
वहीं सत्ताधारी बीजेपी अब पिछड़ती नजर आ रही है. ऐसे में आजसू-JVM जैसे छोटे दल किसके साथ जाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था.
बीजेपी जहां एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की नजर सत्ता पर दोबारा वापसी की है. वहीं रांची जिले में तामार, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके और मंदार विधानसभा सीट आती है.