दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच दावों-प्रतिदावों का दौर शुरू हो गया है. इसी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के एक दावे पर आम आदमी पार्टी ने चुटकी ले ली है. दरअसल अमित शाह ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी अच्छी है और केजरीवाल अपने वादों को पूरा नहीं कर पाए हैं. इस पर एक आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मजेदार टिप्पणी और कहा कि ये प्रैक्टिकल नहीं है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इससे पहले तीन प्रमुख पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और आप ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में हमारी तैयार बहुत अच्छी है, पिछले विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी तीनों MCD जीती, सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा के साथ रहेगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, वो वादे वो पूरे नहीं कर पाए.