महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। पिछले दिनों उन्होंने मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के सामने इच्छा जताई थी कि वे सरकारी अस्पताल सायन में सफाई अभियान चलाना चाहते हैं, लेकिन बीएमसी ने उनसे खार (ईस्ट) की झुग्गी झोपड़ियों में आने को कहा था। क्रिकेटर की ओर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बीएमसी अधिकारियों का मानना है कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत मुंबई की झुग्गियों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना जरूरी है। इसके लिए सचिन की मदद ली गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन झुग्गी में नहीं जाना चाहते क्योंकि वहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त नहीं होंगे। लोग सेल्फी लेने के लिए सचिन के करीब आने की कोशिश करेंगे। सचिन ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां भीड़ कम हो।
मालूम हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर पूरे देश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है। बीएमसी ने सचिन तेंडुलकर को सायन अस्पताल में सफाई अभियान चलाने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि यह अस्पताल पहले से साफ-सुथरा है। वहां सफाई करने के लिए पर्याप्त कर्मचारी भी हैं। बीएमसी के अधिकारी नहीं चाहते कि पहले से साफ-सुथरी जगहों पर स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर को बुलाकर खानापूर्ति की जाए।
बता दें, मुंबई के साफ-सुथरा बनाने के लिए बीएमसी पूरजोर कोशिश कर रही है। इस मुहिम में सचिन के अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की भी मदद ली जा रही है।