देश के शीर्ष शिक्षण संस्थाओं में शुमार बीएचयू दूसरे दिन सोमवार की रात से लेकर मंगलवार को दिन भर सुलगता रहा। सोमवार रात नौ बजे सर्जरी वार्ड में जूनियर रेजिडेंट व महिला मरीज के बीच नोक-झोंक से शुरू बवाल देर रात में हिंसक हुआ तो थाने तक मारपीट होती रही। इसके बाद बवाल फिर बीएचयू परिसर में फैल गया। मंगलवार की सुबह विवि प्रशासन की ओर से एलबीएस, रुइया एनेक्सी और धन्वंतरि हॉस्टल खाली कराने के आदेश जारी कर दिए तो वहीं 28 सितंबर पर विवि में अवकाश घोषित कर दिया गया। छात्रों को हास्टल खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
शाम होते ही बढ़ने लगी चुनौती
एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर शाम को पुलिस और प्राक्टोरियल बोर्ड ने कुलपति आवास की ओर प्रदर्शन करने जा रहे छात्रों को रोक दिया। विवि प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों की ओर से रोके जाने से नाराज छात्रों ने मौके पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। दिन भर रुइया छात्रावास के खिलाफ एलडीएस और बिड़ला के छात्रों के बीच जुबानी जंग जारी रही। इस दौरान रुइया हास्टल के विद्यार्थियाें ने विवि प्रशासन से सुरक्षा की मांग की तो दर्जन भर प्राइवेट सुरक्षा गार्ड मौके पर भेजे गए। हालांकि छात्रों के धरना प्रदर्शन शुरू कर देने से स्थिति देर शाम तक तनावपूर्ण बनी हुई है।